Change Date Of Birth In आधार कार्ड ऑनलाइन |Aadhar New Big Update

Change Date Of Birth In आधार  कार्ड ऑनलाइन |Aadhar New Big Update



आज के इस Post में आप जानेंगे की आप अगर अपना Aadhar Card में कोई भी चीज को Change करना चाहते है तो आप Online घर बैठे कैसे सुधार कर सकते है।

ये आधार कार्ड अभी कुछ पहेल ही अपडेट आई है। तो आइए जानते है कि क्या क्या घर बैठे आपने आधार कार्ड में सुधार सकते है।

आपने आधार कार्ड में क्या क्या सुधार सकते है। 
Name, Date Of Birth ,Gender ,Address, And Langauge को आप सुधार सकते है। घर बैठे ऑनलाइन तो आइए जानते है कि आप कहा से और कैसे ऑनलाइन सुधार कर सकते है।

तो दोस्तो सबसे पहले आपको चले जाना है। Aadhar Card के Official Website पे, या आप यहां पे भी Click कर के Direct जा सकते है Aadhar Card के Official Website पे। Click Hare To Official

जैसे ही आप लिंक पे Click करेंगे तो आपके सामने एक New Page Open होगा उसमे आपको Proceed To Update Aadhar पे क्लिक करेंगे।

Aadhar Card Kaise Sudhare


फिर आपको आपने AADHAR CARD का नंबर डालना है। फिर आपको CAPCHA भरना है।  फिर आपको SEND OTP पे क्लिक करना  है। तो आपके आधार से जो REGISTER है मोबाइल नंबर उसपे एक OTP आएगा। उसको आपकोंडल देना है फिर आपको Login पे क्लिक करना है।

फिर उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेगे। एक Update Demographics Data  दूसरा Update Address View Secret Code, तो आपको उसमे Demographics Data को चुज कर लेना है।

AADHAR Card Big Update


अब आपके सामने सामने ऑप्शन आ जायेगे कि आप क्या क्या चीज को चेंज कर सकते है। आप नीचे देख सकते है।

• Language - Aap Hamesha Change Kar Sakte Hai,
• Gender - Sirf Ek Bar Hi Kara Sakte Hai,
• Email - Hamesha Kara Sakte Hai,
• Address - Month Me Ek Bar Hi Kara Sakte Hai,
• Name - Life Me Tin Bar Hi Kara Skate Hai,
• Date Of Birth - Life Me Ek Bar Hi Kara Sakte Hai,
• Mobail Number - Hamesha Change Kara Sakte Hai,

  तो दोस्तो आप इन चीजों को Change कर सकते है। जो कि आप ऊपर देख सकते है। लेकिन उसमे आप Limit देख सकते है, की आप Life में कितना बार क्या चीज़ को Change कर सकते है, तो आप जो भी चीज को Change करना चाहते है एक बार आचछी तरह से जरूर देख  ले।

जैसे कि आप Name को एक बार ही आपने पूरे Life में Change कर सकते है, जन्म तिथि को भी आप Life में मात्र एक बार ही Change करा सकते है,और Gender को भी आप मात्र 1 बार ही Change कर सकते है। और Address को आप हर महीने Change कर सकते है।

अब आपको Select करना है कि आप क्या चीज को Change करना चाहते है आपने Aadhar Card में अगर आप भाषा को चेंज करना चाहते है तो आप भाषा कि Select करेंगे, अगर आप नाम को Change करना चाहते है तो आप नाम को सेलेक्ट करेंगे, अगर आप Address कि Change करना चाहते है तो आप ऐड्रेस को सेलेक्ट करेंगे, आपको जो भी को को Change करना है उसको आपको Select कर लेना है। फिर आपको नीचे Proceed पे क्लिक करना है।

फिर आपके सामने एक Massage Show होगा जिसमे लिखा होगा कि आप क्या चीज कि कितना बार Change कर सकते है। तो आपको उसको पढ लेना है, फिर आपको नीचे Box में Yes पे टिक लगा कर Proceed पे क्लिक करना है।

जैसे ही आप Proceed पे Click करेंगे तो आपके सामने सभी Detail आ जाएगा जो आपके पहले से Aadhar Card में है। तो जैसे की हम आपने Aadhar Card में आपने नाम और जन्म तिथि को चेंज करना चाहते है। तो जो पहले से नाम है वो ऊपर आ जाएगा। आपको जो नया Change करना है वो आप नीचे टाइप करेंगे तो Automatic से हिंदी में नाम टाइप हो जाता है।

फिर आपको Valid Documents  आपको Upload करना है।
जैसे कि आप नीचे देख सकते है कि आप क्या क्या Documents को अपलोड कर सकते है।
• पासपोर्ट
• पैन कार्ड
• ड्राइव लाइसेंस
• वॉटर कार्ड
• सरकारी आईडी कार्ड जो फोटो के साथ हो
• नरेगा पास बुक
• बैंक का पासबुक
• फोटो क्रेडिट कार्ड
• किसान पासबुक
• इत्यादि।

इन सभी Documents में से आप किसी भी चीज का Documents को अपलोड कर सकते है। आपने Name को Change करने के लिए।

तो जैसे की हम Pan Card को Upload कर दे रहे है। तो आपको पैन कार्ड का Photo Upload कर लेना है। उस फोटो का साइज 2 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जैसे ही आप Upload पे Click करेंगे तो आपके सामने जो Documents को Upload किए है उसका Preview आ जाएगा आप देख सकते है। अगर आप दूसरा Document को upload करना चाहते है तो आपको उसको remove कर लेना है। फिर आप दूसरा अपलोड कर सकेंगे।

फिर आपको Next Pe क्लिक करना है। तो जैसे की हम नाम और जन्म तिथि दोनों को चेंज करना है। तो हम नाम को तो चेंज कर चुके है फिर अब जन्म तिथि को चेंज करना है।  अब जन्म तिथि आपके सामने आ जाएगा। जो पहले से है आप ऊपर देख पाएंगे।  जो आप चेंज करना चाहते है वो आप नीचे टाइप कर सकेंगे।
तो आपको डेट ऑफ बर्थ में जो डेट ऑफ बर्थ सही डालना चाहते है वो आपको डाल देना है।
फिर आपको अब Date Of Birth को Change करने के लिए आपको कोई Document Proof देना है। तो आप उसके लिए भी कोई एक Document दे सकते है। तो आप नीचे देख सकते है कि आप जन्म तिथि को चेंज करने के लिए आप किन डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते है।

• एस एस एल सेटिफिकेट
• पैन कार्ड
• जन्म प्रमाण पत्र
• मार्क सीट
• या सरकारी पहचान पत्र

इसमें से आप कोई भी Document को अपलोड कर सकते है। जन्म तिथि को सुधारने के लिए।
तो आपको Select कर लेना है कि आप क्या Document को Upload करना चाहते है। फिर आप उस Document को Upload कर लेंगे।

फिर आप Preview पे Click करेंगे और सभी Detail को पढ लेंगे कि कहीं गलत तो नहीं भरा गया है फ्रॉम, अगर सब कुछ ठीक है तो आप Send Otp पे क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा उसको आपको उसमे डाल देना है।

फिर आप Make Payment पे क्लिक करेंगे तो आपको Redirect कर देगा पेमेंट के Website जहां से आप Online Payment कर सकते है। तो यह आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है।

Aadhar Card New Update


फिर आप वहा आपने Card Number और Expairy date और CVV नंबर की डाल कर Proceed पे क्लिक करेंगे तो आपके Mobail पे बैंक से एक Otp आएगा उसको जब आप डाल कर Submit करेंगे तो आपका Payment हो जाएगा।

Payment हो जाने के बाद आपको एक रिसीविंग मिल जाएगा जिसको आप प्रिंट या Save कर के रख सकते है। उसमे आपको URN नंबर दिया जाएगा जिससे आप Aadhar Card का Status चेक कर पाएंगे कि क्या Progress है आपके आधार कार्ड का।

स्टेटस चेक करने के लिए आपको फिर से शुरू वाले पेज पे आना है। वहा पे आपको Chek Update Status Pe क्लिक करेंगे। फिर आप अपना आधार कार्ड का नंबर डालेंगे। और उर्ण Number डालेंगे और कापचा को डाल कर चेक स्टेटस पे क्लिक करेंगे तो आप देख पाएंगे कि क्या स्टेटस है आपके आधार कार्ड का।

ये आधार कार्ड Update होने में ज्यादा दिन नहीं लगेगा। 7 दिनों के अंदर Update हो जाएगा। फिर आप Online आधार कार्ड को Download कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन Aadhar Card Download करना नहीं जानते है तो आप Google में Serach करेंगे। आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे तो आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेगे जिसको आप पढ के आसानी से आपने आधार कार्ड को Download कर सकते है। लेकिन हम आपको शर्ट तरीका से बता दे रहे है कि आप कैसे आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे / How To Download Aadhar Card

• गूगल में सर्च करना है। आधार कार्ड डाउनलोड
• फिर आपको आधार कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है ( Udai.gov.in)
• फिर आपको आधार कार्ड डाउनलोड पे क्लिक करना है ,
• फिर आपको आधार कार्ड का नंबर डालना है,
• फिर आपको कैपच को भरना है,
• फिर आपको सेंड ओटीपी के क्लिक करना है,
• फिर आपके मोबाइल पे आधार कार्ड के तरफ से ओटीपी सेंड किया जाएगा उसको आपको डाल के सबमिट करना है,
• फिर आपको आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।

ये है कुछ Short तरीका जिसको आप इस्तेमाल कर के आपने Aadhar Card को Download कर पाएंगे। Download करने से पहले आपको Aadhar Card Status को चेक कर लेना है कि आपका Aadhar Card Update हुआ है कि नहीं।

तो दोस्तो हम आशा करते है आपको ये आर्टिकल से जरूर थोड़ा बहुत हेल्प मिला हो अगर आपको हेल्प मिला है। तो आप हमें कॉमेंट जरूर कर के बताए। धन्यवाद्

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url