csc e store registration Kaise Kare

 csc e store registration

csc e store registration

csc e store registration Kaise Kare-आज के इस पोस्ट में आल सभी जानेंगे CSE  ग्रामिड स्टोर के बारे में। इसका अब बहुत बड़ा नेटवर्क हो चुका है। अभी तक 10000 पिन कोड तक इसका नेटवर्क पहुंच चुका है।


CSC eStore क्या है ?

यह एक Online Store है जहा से आप Online Products को खरीद सकते है। लेकिन आपको पता होना चाहिए बाकी सभी Online Store बड़े शहरों तक ही सीमित है। लेकिन cse eStore छोटे से  छोटे गाव तक पहुंच चुका है।


इसमें तीन लोगो का रोल होता है !


• पहला होता Distributer ऐप्स जिसके साथ कंपनी संपर्क करती है और उसको समान देती है ।


• दूसरे नंबर पर आता है VLe यानी जिसके पास cse आईडी है। जो ऑनलाइन स्टोर बनता है। और Distributer से सामान लेता है।


• इसके बाद एक और एप्लीकेशन है e Store Deilvery Apps 


• जिसको यूजर डाउनलोड करता है, और आपने इसमें अकाउंट बनाया है, और प्रोडक्ट को देखता है। और खरीदता है। फिर जो भी यूजर सामान को ऑर्डर करेगा तब वो vle को मिल जाता है और vle उसको चाहे तो रिजेक्ट कर सकता है। या Approvd कर सकता है। फिर vle Distributer से लेकर यूजर तक समन कों पहुचायेगा। फिर वो यूजर से पैसा ले लेगा।


इसमें किसको कौन सा ऐप्स इस्तेमाल करना चाहिए ?


• अगर आप कस्टमर है तक आपको CSE GARAMIN eSTORE Delivery Apps को डाउनलोड करना चाहिए।


• अगर आप Distributer है तो आपको Distributer ऐप्स को डाउनलोड करना चाहिए !


• अगर आप CSE Vle है तो आपको CSE GARAMIN eSTORE VLE Apps Download करेंगे। 


तो में आप लोगो को बतनेवा हूं कि आप अगर vle है तो आप आपने स्टोर कैसे सेटअप करेंगे। स्टोर सेटअप करने के लिए आप चाहे तो एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। ( CSE GARAMIN eSTORE VLE Apps  ) या आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है। आपको यह डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।

OFFICIAL WEBSITE :- CLICK HARE 


जैसे ही वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।


csc e store registration


• फिर आप नीचे देखेंगे की आपको eStore का ऑप्शन दिखेगा तो आप उसपे क्लिक करेंगे।


• जब अपा eStore पे क्लिक करेंगे तो आपको एक फ्रॉम शो होगा जिसको आपको भरना होगा। जैसे कि :-


• Your Name ( Akash Kumar )
• Email ( Akasg@gmail।.Com)
• Mobail Number ( 0987654321 )
• Date Of Birth ( 01/01/2000 )
• eSTORE Name ( आप अपना स्टोर नाम रखेंगे - Akash Gernal Store )
• Flat/House/Number ( Your Flat /House Number )
• Village ( Your Village Name )
• Landmark (आप कोई आशा पास का लैंडमार्क नाम लिखेंगे )
• Pin Code ( Your Pin Code )
• Stet ( Your State )
• District ( Your District )
• Password ( आपको स्ट्रॉन्ग पासवर्ड की चुनना है - Akash@123 )
• फिर आप कन्फ्रिम पासवर्ड डालेंगे
• GST Number ( अगर आपके पास है तक आप डाले नहीं तो छोड़ दे )
•  इसमें आपको चुनना है कि आप Distributer बनना चाहते है या eStore या आप दोनों बनना चाहते है। अगर आप Distributer चुनते है तो आपको समान को पहुंचना  पड़ेगा eStore के पास, अगर आप eStore चुनते है तक Distributer आपके पास समान पहुंचाएंगे और आपको कस्टमर तक पहुंचना पड़ेगा।
• Csc ID ( CSC ID )
• FSAI Registration Number ( अगर आपके पास है तो आप इसे भी डाल सकते है )
• Census Code ( इसको आपको डालना जरूरी नहीं है। लेकिन आपको डालना है तो आप गूगल ने सर्च कर सकते है। आपको आपके एरिया का मिल जाएगा। )
• फिर आपको Regiter पे क्लिक करना है
• फिर आपके मोबाइल पे एक ओटीपी को सेंड किया जाएगा आपको उसको डाल देना है। 


• फिर आपको आपसे आपका मोबाइल नंबर मानेगा और आप जो पासवर्ड डाले थे वो आपको डालना है फिर आपको कपचा को भरना है। फिर आपको Login पे क्लिक करना है। 

csc e store registration


• तो सायद आपको ऊपर लिखा होगा एक मैसेज आएगा ( User Is Not Approvd Kindly Contact To Admin ) तो आपको इतजार करना है Approvd मिलने का, अगर आपको एक सप्ताह के अंदर Approvd नहीं मिलता है तो आपको CSC मैनेजर से कॉन्टैक्ट करना चाहिए।  एक बार जब आपको Approvd मिल जाएगा फिर आप LogIn कर पाएंगे।


फिर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे जब  आपको Approvd मिल जाएगा तो आप Distributer से सामान ले पाएंगे। और अगर आपके स्टोर से कोई सामान को ऑर्डर करता है तो  आपके इसी स्टोर में दिख जाएगा आप रिजेक्ट कर सकते है या आप Approvd कर सकते है। अगर आप Approvd करते है तो आपको Distributer से सामान को लेकर Custemer तक आपको पहुंचना पड़ेगा।


अगर आप मोबाइल में इसको इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसका आपलीकेशन डाउनलोड करना होगा। जिसका लिंक आपको यही पर मिल जाएगा आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है। या आप प्ले स्टोर में लिखेंगे ( VLE CSE GRAMEEN eStore )  तो आपको सामने सबसे ऊपर आ जाएगा फिर आप डाउनलोड कर पाएंगे।


डाउनलोड करने के बाद आप इस Application को Open करेंगे। आप चाहे तो यहां से भी eStore को सेटअप कर सकते है। नहीं तो आप अपना मोबाइल नम्बर और Password को डाल कर Login कर लेंगे और आप इस्तेमाल कर पाएंगे।


इसी तरह से कस्टम भी CSE GRAMEEN eStore को डाउनलोड कर सकते है। और सामान को ऑर्डर कर सकते है। जैसे Application को कोई ओपन करेगा तो उसमे eStore का लिस्ट दिख जाएगा। जो भी eStore से कोई ऑर्डर करेगा फिर उसको सामान उस तक पहुंच जाएगा।







Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url