बिहार पोस्ट मट्रिक स्कॉलरशिप 2025 कौन Eligible है और कैसे Apply करे ?
Post Matric Scholarship Bihar राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण छत्रवर्ती योजना है, जिसका उदेशय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 वीं के बाद की पढ़ाई के पूरा करने के सहायता करना है, यह योजना सरकार SC, ST और OBC वर्ग के विधीयर्थी को उच्च शिक्षा तक पहुच पार्डन करती है, ताकि कोई भी छात्र पैसों की काम से आपना पढ़ाई न छोड़ सके ।
POST MATRIC SCHOLARSHIP क्या होता है ?
Post Matric Scholarship वह आर्थिक सहायता है जो 10 वीं पास करने के बाद किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त इन्टर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या टेक्निकल कोर्स कर रहे छत्रों को दी जाती है, इसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है, जैसे -
- कॉलेज फीस
- टूशन फीस
- परीक्षा शुल्क
- मैंटनेंस अलाउंस
- इत्यादि
कौन कौन इस Scholarship के लिए Eligible है ?
बिहार पोस्ट मैट्रिक Scholarship के लिए इन शर्तों का होना जरूरी है
1. जाती श्रेणी
- SC अनुसूची जाती
- अनुसूची जन जाती
- BC और EBC बैकवर्ड और एकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास
2. आय सीमा - INCOME LIMIT
- SC,ST 2,50,0000 प्रति वर्ष इंकम
- BC, EBC 1,50,000 प्रति वर्ष इंकम
3. बिहार के निवासी DOMICILE
- छात्र का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है।
4. 10 वीं पास के बाद का कोर्स
- B.A./B.SC/B.COM
- B. TECH / BCA / BBA
- M.A. / M.SC / M.COM
- DIPLOMA / ITI
इस योजना के मुख्य उद्देश्य
- आर्थिक रूप से कमजोर Student को पढ़ाई जारी रखने मे सहयोग।
- सामाजिक रूप से पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC) की शिक्षा दर बढ़ने के लिए।
- निजी और सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए आसान बनाता है।
- ड्रॉप आउट ( पढ़ाई के बीच में छोड़ देना ) कम करना।
कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरतें पड़ेगी ?
आवेदन करते Time ये Document जरूरी लगेंगे :
- जाती प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- फोटो
- 10th का मार्कशीट
- कॉलेज एडमिशन रसीद
- आवासीय प्राण पत्र
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट
Application Process ( अब आप समझिए कि आप एप्लीकेशन को कैसे भर सकते है स्टेप बाय स्टेप )
Post Matric Scholarship के लिए आवेदन आमतौर पर pmsonline.bih.nic.in पोर्टल पर होता है।
- पोर्टल पर नई रजिस्ट्रेशन करे ( pmsonline.bih.nic.in )
- मोबाइल और Email पे OTP आयेगा उसको अकाउंट वेरिफाई करे
- Login करके स्कॉलरशिप फॉर्म को भरे
- Document अपलोड करे
- अपने बैंक Account की Details दे
- Preview करके फाइनल सबमिट करे
- आवेदन का प्रिंट और कर ले
Scholarship कितनी मिलती है ?
अलग अलग कोस होता है, तो अलग अलग राशि मिलती है:
- हॉस्टल में रहने वाले छात्र को अतिरिक्त अलाउंस मिलती है
- प्रोफेशनल कोर्स ( B.Tech, MBBS, MBA ) में अधिक राशि दी जाती है।
- सामान्य ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन मीडियम राशि दी जाती है
( ये जो राशि मिलती है बिहार सरकार द्वारा हर साल तय की जाती है कि कितना किसको देनी है )
इस योजना के फायदे
गरीब छात्रों को आर्थिक मदद मिलती है, जिससे वे अपने पढ़ाई को आगे के लिए जारी रख पाते है, कितना विद्यार्थी का होता है कि Matric के बाद उन लोगों के पास पैसा नहीं हो पाने के कारण अपना पढ़ाई बीच में ही रोक देते है,जिसके कारण वो अपने आगे की पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते है, उस लिए इस स्कीम को शुरू किया गया की हर वह विद्यार्थी इसका लाभ उठा पाए जो पढ़ाई आगे तक करना चाहता है,उससे हालांकि लड़कों को पढ़ने सपना पूरा होगा ही साथ ही साथ लड़कियों की पढ़ाई भी हो और लड़कियां भी ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो उन लोगों में बढ़ावा बढे इस प्रकाश से एक एक लड़का लड़की को मदद मिलती है,तकनीकी और प्रोफेशनल कोर्स को पूरा करने में मदद होती है,इससे बिहार के बहुत से सारे विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित है, यह सक्रकार का एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, जो शिक्षा हो हर घर आंगन तक पहुंचने में मदद करता है।
