Driving License Kaise Banaye In Hindi | Driving License कैसे अप्लाई करे
Driving License Kaise Banaye In Hindi | Driving License
आज के इस Post में आप जानेंगे की आप Driving License कैसे बनवा सकते है।
आप सभी को पता है दोस्तो Driving License बनवाने से पहले आपको Learner Licence बनवाने होता है। तो अगर आप Learner Licence बनना नहीं जानते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है। कि Learner Licence कैसे बनाया जाता है। या आप Google में Serach कर सकते है। Learner Licence Kaise Banaye आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेगे। जिसको आप पढ के Learner Licence को अप्लाई कर सकते है।
Learner Licence को जब आप Online करते है। उसके बाद 6 महीनों का उसका Valid रहता है। उसके बीच आप Driving Licence को बना सकते है।
Driving License की बनाने के लिए आपको Parivahan.gav के वेबसाइट पर जाना होगा। या आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के जा सकते है। Click Hare
फिर आपको नीचे Driving License रिलेटेड सर्विस पे क्लिक करना होगा।
फिर एक नया Page ओपन हो जाएगा उसमे आपको आपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है। फिर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएगा।
• Learner Licence
• Driving License
• Application Status
• Chek Payment Status
• Free Payment
• और भी कुछ ऑप्शन आ जाएगा।
जैसे कि आप यहां से Learner Licence को भी आपलाई कर सकते हैं। फिर आप ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई कर सकते है।
तो Driving License को बनाने के लिए आप Apply Driving Licence पे Click करेंगे। फिर आप Continue पे क्लिक करेंगे। फिर कुछ राज्य में आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। और उसके एक ओटीपी सेंड होगा उसको डालना होगा। कुछ राज्य में नहीं मांगा जाएगा।
फिर आपसे आपका मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसपे एक ओटीपी को सेंड किया जाएगा। तो आपको मोबाइल नम्बर डाल देना है। फिर आपको Generat OTP पे Click करना है। फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आ जाएगा आपको उसमे डाल देना है।
फिर Authenticate With Sarathi पे क्लिक करना है। इसके बाद आपसे आपका Learner Licence और Date Of Birth को मांगा जायेगा जिसको आपको उसमे डाल देना है। आपको ध्यान देना है की आपके Learner Licence में स्पेस के साथ भी होगा ती आपको सही से को Learner Licence डालना है। और जन्म तिथि को डाल कर आपको ओके पे क्लिक करना है।
फिर आप जिसे ही Learner Licence को डाल देंगे तो आपके सामने Learner Licence का पूरा डिटेल आ जाएगा। वहा पर आप देख लिए कि आप किस गाड़ी के लिए अप्लाई किए थे। आपको वहा कोई डिटेल डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि Learner Licence को बनाते समय डिटेल को जो डाले है वो आ जाएगा।
फिर आपको नीचे Slide करना है। फिर आपको Add करना है कि आप कितने Willer का लाइसेंस बनवाना चाहते है।
तो आपको Add कर देना है। फिर आपको Ok पे Click करना है। फिर आपके पास Notifications आएगा कि आप Data को Save करना चाहते है। तो आपको Ok पे Click करना है।
फिर आपको नीचे आपलीकेशन फॉर्म Download करने का Option मिलेगा। तो आपको Application फ्रॉम को Download कर लेना है। फिर आपको From 1 को Download करना है। जिसमे Fitness फिजिकल के बारे में होता है। तो आपको Print From 1 पे क्लिक करना है और Download कर लेना है। फिर आपको Print From 1 A को Download करना है। ये Medical सेटिफिकैट होता जिसको आप Print From 1 A पे क्लिक करके Download कर लेना है।
अगर आप चाहे तो Aknowlegment स्लिप भी Download कर सकते है। रिकॉर्ड को सेव कर के रखने के लिए। फिर आपको Download करने के बाद Next करना है।
आप ऊपर देखे की आपका Application डिटेल कंप्लीट हो चुका होगा। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस का स्लाइड को बुक करना होगा। तो आपको प्रोसीड पे क्लिक करना है। फिर आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप Application नंबर को डालना चाहते है या Learner नंबर को डालना काहते है। तो आपको Application नंबर को सलेक्ट कर लेना है। एप्लिकेशन आपको Aknowlegment स्लिप में मिल जाएगा जिसको आप देख कर डाल सकते है।
• तो आपको Application NUMBER डालना है।
• फिर आपको जन्म तिथि को डालना है।
• फिर आपको दिए गया केपचा को डाल देना है।
• फिर आपको सबमिट पे क्लिक करना है।
फिर आपके सामने सभी पर्सनल डिटेल आ जाएगा तो आपको नीचे टिक लगा लेना है। कि आप किस गाड़ी के लिए बना रहे है। अगर आप मोटरसाईकल के लिए बना रहे है तो आप मोटरसाईकल में टिक लगा लेंगे। फिर आप प्रोसीड टू बुक पे क्लिक करेंगे।
फिर आपके सामने कैलेंडर सा जाएगा। उसमे आपको डेट को सेलेक्ट करना कि आप कितने तारिक को स्लाइड को बुक करना चाहते है। तो आपको अगर जिस भी डेट पर रेड दिखाई देता है उस डेट में खाली नहीं आपको जो ग्रीन दिखाई देता होगा उसमे से आपको कोई डेट को सेलेक्ट करना है। फिर आपके सामने टाइम आ जाएगा कि आप कितने टाइम में सेलेक्ट करना चाहते है। तो आपको टाइम की भी सेलेट कर लेना है।
फिर आपको सबमिट पे क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी को सेंड किया जाएगा। तो आपको ओटीपी को डाल देना है फिर आपको सबमिट पे क्लिक करना है। फिर आपके सामने डिटेल आ जाएगी कि आप कौन सी विकल के लिए स्लोड की बुक कर रहे है। फिर आपका स्लाइड बुक हो जाएगा फिर आपको नीचे सSave As PDF पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना है।
इसको आपको Print करा कर रख लेना है। इसको आपको तब लेकर जाना होगा जब आप ड्राइविंग टेस्ट के लिए जाएंगे। तो आपको लेकर जाना होगा। उसपे आपका डेट और टाइम भी लिखा होगा।
अब आप ड्राइविंग लाइसेंस का तो अप्लाई कर चुके है। लेकिन आप पेमेंट नहीं किए है। तो आपको पेमेंट करने के लिए फिर आपको बैक जाना है।
फिर आपको फि पेमेंट पे क्लिक करना है। फिर आपको एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि को डालना है। फिर आपको Click Hare To Calculation पे क्लिक करना है फिर आपके सामने आ जाएगा कि आपको कितना पेमेंट करना है।
फिर आपको सेलेक्ट कर लेना है कि आप किस चीज से पेमेंट करना चाहते है तो आपको सेलेक्ट कर लेना है। फिर आपको केपचा को भर देना है। फिर आप Pay Now पे क्लिक करेंगे। फिर आप टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करीना है। फिर आपको प्रोसीड तो पेमेंट पे क्लिक करना है।
फिर आपको रिडायेक्ट कर देगा पेमेंट के ऑप्शन पे तो आपको वहा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देना है।
तो जैसे की आप अगर डेबिट कार्ड से करना चाहते है तो आपको डेबिट कार्ड की सेलेक्ट करना है फिर आपको डेबिट कार्ड का डिटेल देलना है। फिर आपको सबमिट पे क्लिक करना है तो आपके मोबाइल पे बैंक के तरफ से एक ओटीपी सेंड किया जाएगा आपको ओटीपी को डाल कन्फर्म करना है तो आपका पेमेंट कंप्लीट हो जाएगा। आप चाहे तो पेमेंट स्लिप को डाउनलोड कर लेना है
अब आपको जो टाइम और डेट मिला है उसी टाइम कर आप जितना भी फ्रॉम को डाउनलोड किए है। उसको प्रिंट कर के लेकर आरटीओ ऑफिस जाना होगा।
Also Read
MPL Se Paisa Kaise Kamaye 20
Free web hosting and domain
• फ्रॉम 1 में आपके फिटनेस को लेकर जानकारी देना होगा कि आपके जितने में ड्राइविंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, तो आपको फ्रॉम को प्रिंट करा लेना है और कुछ डिटेल है उसमे आपको यस या नी में टिक लगा देना है।
• फ्रॉम 1 A में आपका मेडिकेट रिपोर्ट होगा उसमे आपको किसी डॉक्टर से सिग्नेचर और मोहर कराना होगा।
• एक होगा स्लित बुकिंग फ्रॉम। उसमे आपको लिखा होगा की आपको कितने टाइम और कितने तारिक को जाना होगा आरटीओ ऑफूक में।
• और एक पेमेंट स्लिप होगा। जिसमे आपका प्रूफ होगा कि आप पेमेंट कर दिए है।
फिर आपको इन डॉक्यूमेंट को लेकर आरटीओ ऑफिस जाना होगा। वहा आपको टेस्ट ड्राइव करना होगा।
फिर आके एड्रेस पर पोस्ट द्वारा आपके ड्राइविंग लाइसेंस को पोस्ट कर दिया जाएगा।
तो हम आशा करते है Dosto आपको यह जानकारी काफी पसंद आती होगी।